महाराष्ट्र

एक केन्द्र पर ही परीक्षा दे पाएंगे स्वास्थ्य विभाग भर्ती के अभ्यर्थी

मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग में समूह सी और डी की भर्ती के लिए अंतर्गत दो पदों के लिए आवेदन करनेवाले जिन उम्मीदवारों को लंबी दूरी के दो अलग-अलग सर्कल में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गये है. वे किसी एक सर्कल के परीक्षा केन्द्र में जाकर केवल एक ही परीक्षा दे पाएंगे. ऐसे उम्मीदवारां को आवंटित परीक्षा केन्द्रों में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा.
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अर्चना पाटील ने गुरूवार को मंत्रालय में मीडिया से कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को दो सर्कल-पुणे और यवतमाल के परीक्षा केन्द्र आवंटित हुए तो वह दोनों में से किसी एक जिले में ही परीक्षा दे पाएगा. पाटिल ने कहा ‘अब अभ्यर्थियों को तय करना है कि उन्हें आवंटित सर्कल में से किस सर्कल के केन्द्र में परीक्षा देनी है।

अकोला, पुणे और नाशिक सर्कल में ज्यादा उम्मीदवार

पाटिल ने कहा कि अकोला, पुणे और नाशिक सर्कल में ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए है. कोरोना के कारण ज्यादा परीक्षा केन्द्रों की जरूरत है. इसलिए उम्मीदवारों को संबंधित सर्कल के मुख्यालय के अलावा आसपास के जिलों में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गये है.

Related Articles

Back to top button