महाराष्ट्र

जल्द होगी १० हजार १२७ पदों पर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती

ग्राम विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने वित्त विभाग को भेजा पदभर्ती का प्रस्ताव

मुंबई/दि.१६ – राज्य में हाल की घडी में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है. इसके लिए राज्य के राजस्व व ग्रामविकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने वित्त विभाग को पदभर्ती का प्रस्ताव पेश किया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के पांच संवर्ग के १० हजार १२७ पदों को तत्काल भरने की मांग की है. जिसके तहत जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा.
यहां बता दें कि कोरोना ने संपूर्ण राज्य में हाहाकार मचाकर रखा हुआ है. सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक प्रयास भी किए जा रहे है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों के रिक्त पदों से स्वास्थ्य विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन परेशानियों को दूर करने के लिए राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने वित्त मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें जिला परिषद अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों के १० हजार १२७ पदों को भरने का प्रस्ताव रखा गया है.
इस प्रस्ताव के तहत टेक्निशियन, दवाईयां निर्माता, स्वास्थ्य सेवक और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इन पांच संवर्ग के पदों की भरती प्रक्रिया ली जाएगी. ग्रामविकास और वित्त मंत्री की अनुमति मिलने के बाद तत्काल पदभर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button