महाराष्ट्र

स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने लिखा संवेदनशिल पत्र

कहा : कोरोना ने मुझे भी अपनी चपेट में लिया

मुंबई/दि.22 – राज्य में कोरोना महामारी ने फिर अपना कहर बरपाना शुरू किया है. जिसके चलते नागरिको में दहशत भी बढ रही है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने राज्य की जनता को आवाहन करते हुए चेतावनी दी है. कोरोना टालने के लिए मास्क पहने, अनुशासन का पालन करे, अन्यथा लॉकडाउन करने की चेतावनी देते हुए अगले आठ दिन महत्वपूर्ण होने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी है. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) भी कोरोना संक्रमित हुए है. राजेश टोपे ने अस्पताल से जनता के नाम एक संवेदनशिल खत लिखा है. जिसमें उन्होेंने कहा कि, बीते सालभर से हम सभी कोरोना महामारी के खिलाफ लड रहे है. सरकार की ओर से ठोस उपाययोजना व प्रामाणिक रूप से कार्य किया जा रहा है. जान की परवाह न करते हुए अनेक कोरोना योध्दा विशेषत: डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य सेवक, पुलिस, सफाई कामगारों के प्रयासों से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है. लेकिन अब भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. कोरोना ने फिर अपना कहर बरपाना शुरू किया है. इसलिए फिर से एक बार सामुहिक रूप से लढाई लढनी पडेगी. फिलहाल मैं अस्पताल में कोरोना से लड रहा हूं. बीते वर्षभर से कोरोना मेरे पीछे था. मैं राज्य के अनेक हिस्सों में गया, कोरोना अस्पतालों को भेट दी लेकिन कोरोना मुझ तक नहीं पहुंच पाया. आखिर कोरोना ने मुझे अपनी चपेट में ले ही लिया.
लॉकडाउन के दौर में सभी जनता ने कोरोना विपदा का धीरज से सामना किया. इसलिए अब फिर से लॉकडाउन करने की नौबत न आने दे, इसलिए मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टंसिंग का कडाई से पालन करने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button