महाराष्ट्र

10 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की करें जांच

व्यापारी महासंघ का प्रधानमंत्री को पत्र

  • कोरोना जांच में गलती का भीषण फटका लगने की जानकारी

मुंबई/दि.21 – महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की जांच करने की मांग अ.भा. व्यापारी महासंघ (कॅट) ने की है. इन स्वास्थ्य मंत्रियों ने कोरोना गलत तरीके से नियंत्रित किया. उसका भीषण फटका अर्थ व्यवस्था को लगने की बात कॅट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कही है.
महाराष्ट्र सहित देश के अनेक राज्यों की कोरोना स्थिति बिगड़ी हुई है. इस कारण अनेक स्थानों पर कड़े निर्बंध में लॉकडाउन सरेखी स्थिति हुई है. इसका असर व्यापार क्षेत्र पर हुआ है. इस कारण उनकी जांच करनी चाहिए, ऐसा पत्र कॅट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने प्रधानमंत्री को भेजा है.
इस संदर्भ में कॅट के मुंबई महानगर अध्यक्ष शंकरभाई ठक्कर ने बताया कि गत लॉकडाऊन पश्चात एक वर्ष की कालावधि राज्य सरकार के पास थी. लेकिन उस समय किसी भी प्रकार की ठोस वैद्यकीय यंत्रणा नहीं की गई. इस कारण ही इससे संबंधित दस राज्यों की कोरोना की स्थिति भीषण हुई है. इस कारण बाजारपेठ व दूकानों पर कड़े निर्बंध लगाये गये. इसका फटरा व्यापार क्षेत्र को बैठा है. उन-उन राज्यों में सुयोग्य स्वास्थ्य सुविधा न किये जाने वाला स्वास्थ्य विभाग ही जिम्मेदार है. इस कारण इन 10 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की जांच करने की मांग कॅट ने प्रधानमंत्री मोदी से की है.
कॅट व्दारा जांच करने की मांग करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान का समावेश है. इस राज्यों में स्वास्थ्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी ही कोरोना की दूसरी लहर व मरीजों की विदारक स्थिति के लिये जिम्मेदार है. इस कारण ही मंत्रियों सहित अधिकारियों की जांच करने की मांग कॅट ने की है.

Back to top button