अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य सचिव विनायक ने जताया हर्ष मिश्रित आश्चर्य

शीघ्र आ सकते हैं सुपर स्पेशालिटी

* मुुंबई के अवार्ड सेरेमनी में अमरावती को सर्वाधिक समय
अमरावती/दि. 9– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अर्थात सुपर स्पेशालिटी की सर्जरी और शल्यक्रियाओं की चर्चा जहां पिछले माह विधायक सुलभा खोडके ने विधानसभा में की थी. अस्पताल के लिए नाशिक की तुलना में अधिक फंड की आवश्यकता पर बल दिया था. वहीं सोमवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में किडनी प्रत्यारोपण के सर्वाधिक ऑपरेशन करने के लिए सुपर स्पेशालिटी को प्रथम पुरस्कार प्रदान करते समय प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. निपुण विनायक ने हर्ष मिश्रित अचरज व्यक्त किया. समारोह में सर्वाधिक समय मंच पर बिताने का अवसर टीम अमरावती को प्राप्त हुआ. स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के कामगिरी की स्टेज पर ही विस्तृत जानकारी लेने की बात अधीक्षक अमोल नरोटे ने आज अमरावती मंडल को बताई.
* यस दे डू, आप हो आइए
स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनायक को भरोसा नहीं हुआ. जब डॉ. नरोटे, डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. प्रतीक चिरडे, डॉ. नयन काकडे ने अमरावती में नि:शुल्क हो रही मेजर सर्जरी, ऑपरेशन के विषय में बताया. डॉ.् विनायक अचरज में पड गये थे. तभी स्वयं स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने उनकी शंका दूर करने का प्रयत्न करते हुए कहा कि यस दे डीड. मैं जाकर देख आया हूं. आप भी हो आइए. उनके यह कहते ही स्टेज पर मौजूद सभी खिलखिला उठे.
* शासकीय सुविधा में सर्वाधिक
अधीक्षक डॉ. नरोटे ने अमरावती मंडल को बताया कि किसी शासकीय अस्पताल में 51 मूत्रपिंड प्रत्यारोपण शल्यक्रिया सफल होने का यह देश का सर्वाधिक आंकडा है. निजी अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज में इससे अधिक प्रत्यारोपण किए गये होंगे. किंतु नि:शुल्क शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए 51 किडनी ट्रांसप्लांट करनेवाला अमरावती का संदर्भ अस्पताल एकमात्र है. राज्य का तो इस मामले में कीर्तिमान है ही.

Back to top button