महाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 सितंबर से सुनवाई

शिवसेना के सभी 54 विधायकों को नोटिस

* अपात्रता कार्रवाई को गति
मुंबई./दि.9– शिवसेना विभाजन पश्चात चली आ रही अयोग्यता की मांग पर विधानसभा स्पीकर एड. राहुल नार्वेकर आगामी 14 सितंबर से नियमित सुनवाई करेंगे. शिंदे गट के 40 और उबाठा गट के 14 विधायकों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने नोटिस भेजी गई है. उबाठा सेना ने मुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग कर रखी है. उन्होंने कोर्ट से भी गुहार लगाई थी. किंतु कोर्ट ने यह मामला स्पीकर के भरोसे छोड दिया. जिसे उबाठा गट को झटका माना गया. उबाठा गट ने जल्द से जल्द सुनवाई लेने का अनुरोध किया. उसे भी अमान्य कर दिया गया था.
* यह है 16 विधायक
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित जिन 16 विधायकों पर अयोग्यता की कार्रवाई की मांग की गई है, उनमें शिंदे के साथ तानाजी सावंत-भूम परंडा, महेश शिंदे-कोरेगांव, चिमनराव पाटिल-एरनडोल, संजय रायमुलकर-मेहकर, बालाजी कल्याणकर-नांदेड उत्तर, रमेश बोरनारे-वैजापुर, प्रकाश सुर्वे-मागठाणे, बालाजी किणीकर-अंबरनाथ, लता सोनावणे-चोपडा, अनिल बाबर-खानापुर, यामीनी जाधव-भायखला, संजय शिरसाट -छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम, भरत गोगावले-महाड, अब्दुल सत्तर-सिल्लोड और संदीपान भुमरे-पैठण शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button