फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई , एड. उज्वल निकम से करवाई जाए पैरवी
फडणवीस ने लिखा सीएम उध्दव ठाकरे को पत्र
-
रिष्ठ महिला आयपीएस अधिकारी करे दीपाली आत्महत्या मामले की जांच
-
विनोद शिवकुमार व रेड्डी सेवा से बर्खास्त करने की भी मांग
मुंबई/दि.2 – राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उध्दव ठाकरे को हरिसाल की वनक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के मामले में किसी वरिष्ठ महिला आयपीएस अधिकारी से जांच करवानी की मांग की है. साथ ही दीपाली आत्महत्या मामले के लिए जिम्मेदार निलंबित उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार सहित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीनिवास रेड्डी को तुरंत सेवा से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ सदोष मनुष्यवध सहित शारीरिक व मानसिक शोषण का अपराध दर्ज किया जाये.
सीएम उध्दव ठाकरे के नाम लिखे गये इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलायी जाये और नामांकित विशेष सरकारी अभियोक्ता की नियुक्ती की जाये. इसके अलावा विनोद शिवकुमार व श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ तुरंत ही विभागीय जांच शुरू की जाये. फडणवीस के मुताबिक सरकारी सेवा में रहनेवाली किसी महिला अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जानेवाली प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या करनी पडे, यह प्रगतिशिल कहे जाते महाराष्ट्र के लिए दुर्भाग्यजनक व शर्मनाक बात है. ऐसे में महाराष्ट्र स्टेट गैझेटेड फॉरेस्ट ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से उठायी जानेवाली मांगों के संदर्भ में सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ तमाम आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए.