महाराष्ट्र

ओबीसी आरक्षण पर कल सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई

मुंबई/ दि.19 – राज्य के सत्ता संघर्ष और ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण के लिए सर्वोेच्च न्यायालय में शुरु रहने वाली लडाई की सुनवाई एक ही दिन कल 20 जुलाई को ली जाएगी.
ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण फिर से स्थापित करने के लिए पिछडा वर्गीय आयोग के बांठिया समिति ने दी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में 12 जुलाई को पेश की गई थी. इस सुनवाई में अंतिम फैसला सुनाए जाने का अनुमान जताया जा रहा है. विधायकों की अपात्रता, राज्य की नई सरकार की स्थापना इस बारे में दायर सभी याचिका की सुनवाई शुरु होगी. इन सभी याचिका पर एकत्रित सुनवाई ली जाएगी, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने खंडपीठ की स्थापना की है. सर न्यायाधीश एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ तैयार की गई है.

Related Articles

Back to top button