अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शीतसत्र के दौरान भी होगी अपात्रता मामले पर सुनवाई

विस अध्यक्ष नार्वेकर ने दी जानकारी

मुंबई /दि.6- राज्य विधान मंडल का अधिवेशन कल 7 दिसंबर से नागपुर में शुरु हो रहा है. जिसमें मराठा आरक्षण व बेमौसम बारिश के साथ ही राज्य से जुडे विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. वहीं 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतसत्र के बाद 31 दिसंबर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को शिवसेना विधायकों की अपात्रता के मामले में भी निर्णय देना है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर द्वारा अधिवेशन के दौरान भी विधायकों की अपात्रता के मामले में सुनवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी आज खुद विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान की गई.
दादर के चैत्यभूमि परिसर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्मृतियों का अभिवादन करने हेतु पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि, सभागृह के कामकाज सहित देश और राज्यों की सरकारें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान के आधार पर ही चलते है और वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को आश्वासित करना चाहते है कि, संविधान द्वारा दिए गए नियमों व प्रावधानों के तहत ही शीतसत्र का कामकाज चलेगा और जिस तरह से अब तक सेना विधायकों की अपात्रता के मामले में मैरॉथॉन सुनवाई हुई, उसी तरह से अधिवेशन काल के दौरान भी संविधान प्रणित प्रावधानों के तहत सुनवाई की कार्रवाई की जाएगी तथा 31 दिसंबर से पहले इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button