महाराष्ट्र

नवाब मलिक की अर्जी पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

मेडिकल आधार पर जमानत याचिका

मुंबई/दि.17- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राकांपा नेता नवाब मलिक की पुराने गुर्दा रोग से पीड़ित होने के आधार पर मांगी गई जमानत का मुंबई हाइकोर्ट में यह कहते हुए विरोध किया कि कई लोग सिर्फ एक गुर्दा के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं.
ईडी ने पूर्व मंत्री मलिक को फरवरी 2022 में भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसेक सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मलिक ने चिकित्सा आधार पर हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी. जिसमें दावा किया गया था कि वह गुर्दे की पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं. न्यायमूर्ति अनुदा प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने शुक्रवार को इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और उसके बाद फैसला सुरक्षित रखा है.

Related Articles

Back to top button