महाराष्ट्र

भारी वाहनों से अब होगी १० प्रतिशत अधिक टोल वसूली

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दी प्रस्ताव का मंजूरी

मुंबई/दि.२१ – राज्य सरकार के सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के महामार्ग पर अब १० प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स की वसूली की जाएगी. अब भारी वाहन चालको को १० प्रतिशत अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. जबकि कार, जीप, एस. टी. बस, स्कूल बस और हल्के वाहनों को टोल टैक्स में छूट पहले की तरह ही मिलती रहेगी.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गुरूवार को टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई. इसके अनुसार लोक निर्माण विभाग के महामार्ग पर भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में १० प्रतिशत वृध्दि प्रस्तावित है. यह टोल टैक्स राष्ट्रीय महामार्ग की तुलना में कम ही होंगे. राज्य में लोकनिर्माण विभाग की १५ योजनाओं के तहत वाहनों को टोल टैक्स में दी जानेवाली छूट से सरकार को करीब ४०० करोड़ रूपये का नुकसान होता है.

Related Articles

Back to top button