महाराष्ट्र

पुणे जिले के बावधन में हेलिकॉप्टर क्रैश

तीन की मौत

पुणे /दि. 2– जिले के बावधन के पास एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हुई. यह दुर्घटना कोहरे के वजह से हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दो एंबुलंस व चार अग्निशमन गाडियां पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया गया. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का नाम ऑगस्टा 109 बताया गया.

Back to top button