महाराष्ट्र

गीला अकाल घोषित कर किसानों व मच्छीमारों की मदद करें

विधायक विनोद निकोले की मांग

मुंबई/डहाणु/दि.3- गीला अकाल घोषित कर किसानों व मच्छीमारों को मदद करने की मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के डहाणू विधानसभा विधायक विनोद निकोले ने ई- मेल से निवेदन भेजकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व मत्स्य व्यवसाय विकास मंत्री से की है.
विधायक निकोले ने कहा कि अरबी समुद्र में 30 नवंबर को कम दाब का क्षेत्र निर्माण हुआ. 1 दिसंबर को उसकी तीव्रता बढ़ने से कोकण, पश्चिम महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हुई. हवामान विभाग के अनुमान के अनुसार कम-अधिक मात्रा में बारिश होगी. और दो दिन कोकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बदरीला मौसम रहेगा. मुंबई, ठाणे, पालघर, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नाशिक आदि जिलों में और एक-दो दिन हल्की से मध्यम स्वरुप में बारिश की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर,सातारा,सांगली, कोल्हापुर, औरंगाबाद, जालना,परभणी, बीड, उस्मानाबाद जिले में और दो दिन बदरीला मौसम रहेगा. इस बेमौसम बारिश से संपूर्ण जनजीवन अस्तव्यस्त होने के साथ ही राज्य के ग्रामीण भाग में भी किसानों की फसलों का पशुधन का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से रबी की फसल का नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसान हवालदिल हो गए हैं. इसके साथ ही पालघर जिले के चावल की खेती का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.जिसका तुरंत पंचनामा किया जाये, वहीं किनारपट्टी के गांवों में कोली समुदाय का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसमें सुखी मच्छी गिली हो गई है. जिस तरह किसानों की मदद की जाती है. उसी तरह मच्छीमार भी एक किसान ही है. उन्हें भी मदद मिलना जरुरी है. इसलिए बेमौसम बारिश से राज्य के किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. उन्हें तुरंत गीला अकाल घोषित कर किसानों व मच्छीमारों को मदद की जाये, ऐसी मांग मार्क्सवादी कम्प्युनिस्ट पार्टी के डहाणु विधानसभा विधायक कॉ. विनोद निकोले ने ई-मेल द्वारा निवेदन भेजकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व मत्स्य व्यवसाय विकास मंत्री तथा संबंधित विभाग के सचिव एवं प्रधान सचिव तथा जिलाधिकारी पालघर से की है.

Related Articles

Back to top button