चंद्रकांत पाटिल पर हाईकमान नाराज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनाया कडा रुख
* चुनावी मुहाने पर विवादास्पद व्यक्तत्व टालने की दी ताकीद
.मुंबई/दि.12 – राज्य की शिंदे व फडणवीस सरकार में मंत्री रहने वाले भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने गत रोज कहा था कि, अयोध्या की बाबरी मस्जिद को गिराने में एक भी शिवसैनिक शामिल नहीं था. जिसे लेकर अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है. वहीं अब यह बयान खुद भाजपा नेता व मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर भारी पडता दिखाई दे रहा है. क्योंकि इस बयान को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शामिल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अच्छे खासे नाराज बताए जा रहे है और उन्होंने महाराष्ट्र के भाजपा विधायक आशीष शेलार के साथ हुई मुलाकात के दौरान साफ तौर पर कहा कि, आने वाले समय में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव है और चुनावी मुहाने पर विवादास्पद वक्तत्व देने से बचना चाहिए.
बता दें कि, भाजपा विधायक आशीष शेलार कल दिल्ली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात की. इस समय उद्धव ठाकरे-शरद पवार के बीच हुई मुलाकात तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही चंद्रकांत पाटिल के विवादास्पद व्यक्तत्व पर भी चर्चा हुई. तो गृहमंत्री अमित शाह ने पाटिल के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, इससे पहले भी कुछ भाजपा नेताओं ने ऐसे विवादास्पद बयान देकर केंद्र व राज्य सरकार द्बारा किए गए कामों पर पानी फेर दिया है. अत: ऐसे वक्तव्यों को टाला जाना चाहिए.