महाराष्ट्रमुख्य समाचार

थोरात की नाराजी पर हाईकमान गंभीर

लगातार चल रहा चर्चाओं का दौर

मुंबई/दि.13 – नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में हुई गडबडी के चलते पार्टी से नाराज रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात को समझाने का प्रयास कांग्रेस नेतृत्व द्बारा किया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी के प्रदेश प्रभारी एच. के. पाटिल ने गत रोज मुंबई में थोरात से भेंट की और दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. वहीं थोरात के साथ बात करने से पहले प्रदेश प्रभारी पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खडगे, सांसद सोनिया गांधी व राहुल गांधी तथा महासचिव के. सी. वेणुगोपाल से भी दो दिन पूर्व चर्चा की थी. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि, थोरात की नाराजगी व भूमिका को पार्टी नेतृत्व ने काफी गंभीरता से लिया है और उन्हें इस्तीफा नहीं देने के लिए मनाया जा रहा है.

Back to top button