महाराष्ट्र
हाईकोर्ट ने दिये 11 जिलों की अदालतों को पूरा समय काम करने के निर्देश
मुंबई/दि.7 – कोरोना की स्थिति में सुधार के मद्देनजर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के 11 जिलों की निचली अदालतों को पूरी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश दिया है. इससे पहले अहमदनगर, बीड, पुणे, पालघर, सोलापुर, कोल्हापुर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सांगली, सातारा व रायगढ की निचली अदालतों में आधा दिन ही काम हो रहा था. लेकिन अब इन इलाकों में कोविड की स्थिति में सुधार को देखते हुए हाईकोर्ट की प्रशासकीय कमेटी ने निचली अदालतों को पूरी क्षमता के साथ पहले की तरह कार्य करने का निर्देश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासकीय कमेटी ने इन इलाकों में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए उपरोक्त निर्देश दिया है.