
मुंबई /दि.30– बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को अदालत की अवमानना मामले में वकील नीलेश ओझा के खिलाफ सुनवाई 17 जून तक के लिए टल गई है. पिछले दिनों अदालत में इसको लेकर ओझा, यूट्यूब और एक न्यूज चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अदालत ने उनसे पूछा था कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए? मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे, न्यायमूर्ति ए.एस. चंदुरकर, न्यायमूर्ति एम.एस. सोनक, न्यायमूर्ति रवींद्र वी. घुगे और न्यायमूर्ति अजय गडकरी की खंडपीठ के समक्ष स्वतः संज्ञान (सुमोटो) याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान नीलेश ओझा के वकील ने पीठ से आरोप मुक्त आवेदन दायर करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है.