शिंदे-फडणवीस सरकार को हाईकोर्ट का झटका
पिछली सरकार के विकास कामों को रद्द करने के फैसले को स्थगिती
कोल्हापुर/दि.3 – समीपस्थ आजरा तहसील अंतर्गत बेलेवाडी ग्राम पंचायत में शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल वाले विकास कामों को स्थगिती दिने जाने व रद्द किये जाने के संदर्भ में लिये गए फैसले को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. जहां पर मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में शिंदे-फडणवीस सरकार को जबर्दस्त झटका दिया है और पिछली सरकार के विकास कामों को रद्द किये जाने संदर्भ में लिये गये फैसले को स्थगिती दी है.
बता दें कि, महाराष्ट्र में 4 माह पूर्व हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अस्तित्व में आई शिंदे-फडणवीस सरकार ने अपनी पूर्ववती महाविकास आघाडी सरकार द्बारा विकास कामों के संदर्भ में लिये गये फैसलों को रद्द कर दिया था और जिन विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरु हो गई थी. उसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके खिलाफ बेलेवाडी ग्राम पंचायत में मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए न्या. आर. डी. धनुका व न्या. एस. जी. दिघे की अदालत में शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा 19 जुलाई व 25 जुलाई 2020 को पिछली सरकार के विकास कार्यों को स्थगित व रद्द करने के संदर्भ में जारी आदेश को फिलहाल स्थगित रखने का फैसला सुनाया. ऐसे में इस फैसले को राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.