लोहे की रैलिंग से तेज रफ्तार कार टकराई, एक की मौत

नागपुर में भीषण दुर्घटना, दो घायल

नागपुर /दि. 27 – कामठी से नागपुर जाते समय सडक के एक तरफ लगी रैलिंग से कार टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में लोहे की रैलिंग टूटकर कार चकनाचूर हो गई और चालक की तरफ से वह रैलिंग बाहर निकल गई. हादसे में कार चालक की मृत्यु हो गई. मृतक और जख्मी तीनों एअर लाईन्स के कर्मचारी बताए जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक रोशन नाईक (26) नामक युवक अपने दोस्त अभिषेक परमार (28) और सैयद आमीर शहजाद (26) के साथ एमएच 40-सीक्यू-3804 क्रमांक कियारा कार से नागपुर की तरफ आ रहे थे. जब यह दुर्घटना हुई तब सैयद आमीर शहजाद कार चला रहा था. नई कामठी थाना क्षेत्र में स्थित ख्रिश्चन कब्रस्तान के सामने गरुड चौक पर सैयद आमीर शहजाद की लापरवाही से तेज रफ्तार से चल रही कारने लोहे की रैलिंग को टक्कर मार दी. इसी दौरान रैलिंग का एक टूकडा एक तरफ से कार को चीरता हुआ कार में घूस और चालक की तरफ से कांच फोडते हुए बाहर निकल गया. इस हादसे में सैयद आमीर शहजाद और पीछे बैठा अभिषेक परमार गंभीर रुप से घायल हो गए. रैलिंग गले से आरपार निकलने के कारण रोशन नाईक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल कामठी के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. दोनों अन्य घायलों पर निजी अस्पताल में उपचार जारी है. निलांबर नाईक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button