महाराष्ट्र

तेज रफ्तार कार खंबे से टकराई

बाल-बाल बचे सभी

खामगांव/दि.2- नांदूरा रोड पर कोर्ट के सामने गत रात 11.15 बजे एक तेज रफ्तार कार डिवायडर के बीच खंबे से जा टकराई. खंबा टूटकर कार पर गिरा. जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटे आई है. गो. से. महाविद्यालय से शहर की तरफ यह कार एमएच-28/सी-5262 जा रही थी. उस समय कोर्ट के सामने वाहन अनियंत्रित हो गया और कार खंबे से टकरा गई. खंबा गिर जाने से मार्ग पर काफी देर यातायात अवरुद्ध हो गया था. वहां तमाशबीनों का भी जमावडा हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस का दल पहुंचा. कार और खंबा सडक से हटाया गया.

Back to top button