मराठों हेतु विदेश में उच्च शिक्षा की सुविधा
अजीत दादा उपमुख्यमंत्री होते ही पहली कैबिनेट बैठक, 8 महत्वपूर्ण निर्णय
* प्रतिवर्ष 75 विद्यार्थी जाएंगे फॉरेन
* वर्षपूर्ति पर सुराज्य पुस्तक का पवार ने किया प्रकाशन
मुंबई./दि.4- विपक्ष के नेता अजीत पवार व्दारा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 48 घंटे के अंदर शिंदे कैेबिनेट की पहली बैठक हुई. 8 महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. ग्रीन हाइड्रोजन नीति घोषित कर महाराष्ट्र पहला राज्य बना. मराठा, कुणबी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विदेश जाने का मौका मिलेगा. सयाजीराव गायकवाड-सारथी छात्रवृत्ति योजना घोषित की गई.
कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ अजीत दादा के हस्ते सरकार की वर्षपूर्ति उपलक्ष्य प्रकाशित ‘पहले वर्ष सुराज्याचे’ पुस्तक का विमोचन किया गया.
* कैबिनेट के निर्णय
– ग्रीन हाइड्रोजन नीति घोषित, नवीकरर्णीय उर्जा प्रकल्पों को प्रोत्साहन.
– नागपुर की शिवराज लिथोवर्क्स कर्मचारियों को सरकारी सेवा में लिया जाएगा.
– नागपुर कृषि कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय कृषि सुविधा केंद्र.
– मत्स्य बीज उत्पादन और संवर्धन केंद्रों की लीज अब 25 वर्ष.
– मराठा, कुणबी विद्यार्थियों को विदेश उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना.
– प्रतिवर्ष 75 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप.
– दिंडोरी के चिमपाडा और त्र्यंबक के कलमुस्ते में प्रवाही मोड योजना को मान्यता.