महाराष्ट्र

2020 में महाराष्ट्र में हुई सर्वाधिक आत्महत्या

एनसीआरबी की रिपोर्ट

मुंबई/दि.30 – नैसर्गिक संकट, उत्पादन में कमी और इसमें से हुई निराशा के कारण किसानों की आत्महत्या का प्रमाण बढ़ रहा है. खेती व्यवसाय में प्रगति होने पर भी बढ़ती आत्महत्या की ओर दुर्लक्ष नहीं किया जा सकता. राष्ट्रीय अपराध पंजीयन विभाग यानि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में किसान आत्महत्या की घटनाओं में 18 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इसमें महाराष्ट्र में किसानों की सर्वाधिक आत्महत्या हुई है.
खेती व्यवसाय के लिए सरकारी योजना, विविध बातों में सहूलियत रहने के बावजूद भी किसान खेत मजदूरों की आत्महत्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अकेले महाराष्ट्र में 4006 आत्महत्या हुई है. इस कारण 2011 के बाद 2020 में भी किसानों की आत्महत्या में महाराष्ट्र ही अव्वल स्थान पर है.
सभी सरकारी प्रयासों के बाद भी देश के किसानों व्दारा आत्महत्या करने का प्रमाण रुक ही नहीं रहा है. 2019 की तुलना में 2020 में किसान व खेत मजदूर आत्महत्या का घटनाओं में करीबन 4 प्रतिशत वृद्धि हुई है. पश्चात कर्नाटक के कृषि क्षेत्र के 2016 आंध्रप्रदेश 889, मध्यप्रदेश 735 और छत्तीसगढ़ के 537 लोगों ने आत्महत्या की. 2019 में भी इस मामले में ये राज्य अन्य राज्यों की तुलना में आगे थे.

7 प्रतिशत आत्महत्या कृषि क्षेत्र की

एनसीआरबी ने हाल ही में भारत में हुई आत्महत्या की आंकड़ेवारी घोषित की है. इस पर से किसान और खेत मजदूर की आत्महत्या रुकने की बजाय बढ़ रही है. देश में 2020 दरमियान कृषि क्षेत्र में कुल 10,677 लोगों ने आत्महत्या की. उनका प्रमाण कुल आत्महत्या में से सात प्रतिशत अधिक है. इसमें 5579 किसान और 5098 खेत मजदूरों की आत्महत्या का समावेश है.
लगातार चार वर्ष कम होने के बाद कृषि क्षेत्र की आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है. 2016 में कुल 11379 किसान और खेत मजदूरों ने आत्महत्या की. 2017 में यह संख्या 10,655 हुई.2018 में 10,349 और 2019 में कुल 10,281 आत्महत्या हुई. 2020 में आत्महत्या प्रकरणों की संख्या 10,677 थी. जो 2017 की तुलना में बढ़ी है.

पंजाब में 257 व हरियाणा में 280 मामले

पंजाब में कुल 257 और हरियाणा में 280 आत्महत्याओं के अपराध दर्ज किए गए. पश्चिम बंगाल, बिहार, नागालैंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड, चंदीगड, दिल्ली, लद्दाक, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में झीरो आत्महत्या की रिपोर्ट है.

Related Articles

Back to top button