अमरावतीमहाराष्ट्र

शीला डोंगरे को हिंदी विशिष्ट सेवा पुरस्कार

महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी

अमरावती/दि.13– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा सुब्रमन्यम भारती जी के नाम पर दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ’हिंदी सेतु विशिष्ट सेवा पुरस्कार’ इस वर्ष अमरावती की साहित्यकार और सांस्कृतिक योगदानकर्ता शीला डोंगरे को प्रदान किया जायेगा. इस पुरस्कार में उन्हें एक लाख रुपये, प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा.
पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार, 18 मार्च को शाम 6:30 बजे रंगशारदा सभागार मुंबई में आयोजित है. महाराष्ट्र सरकार के संस्कृति मंत्री एड.आशीष शेलार प्रदान करेंगे. समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रामदास आठवले, सांसद वर्षा गायकवाड़, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा विधायक उद्धव ठाकरे, अनिल परब, मिलिंद नार्वेकर, पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र, अकादमी के कार्याध्यक्ष शीतला प्रसाद दुबे, साहित्यकार दिनेश प्रताप सिंह सहित महाराष्ट्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
शीला डोंगरे सार्थक नव्या मासिक की संस्थापक और अखिल हिंदी साहित्य सभा की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कविता, कहानी, निबन्ध, यात्रा वृतांत, संस्मरण पर आधा दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं. अनेक साहित्यिक संस्थाओं, साहित्यकारों सहित सिटी न्यूज चैनल के संस्थापक डॉ सोजतिया, सप्तरंगी संस्था के अध्यक्ष शंकर भूतडा शाम दमानी, अंतराष्ट्रीय कवि डॉ घनश्याम अग्रवाल, अहिसास कार्यकारणी मंडल के सदस्य वीरेंद्र मिश्रा, स्मिता इटनारे, अनीता काले, स्वाति बड़गुजार, हनुमान गुजर, वसंत पाटिल, प्रा डॉ संजय खड़से, एकता रैली के संस्थापक नन्नावरे, मातोश्री वृध्दाश्रम के राउत श्रीमती नर्गिस अली व .हास्य कवि मनोज दोनती आदि ने उन्हें बधाई दी है.

Back to top button