
* नागपुर के फर्जी भर्ती प्रकरण की जांच शुरु
छ. संभाजीनगर/दि.1 – हिंदी भाषा का निर्णय रद्द नहीं, स्थगित किया गया है. हिंदी सख्ती की नहीं है, इस बाबत का सुधारित निर्णय जल्द घोषित किया जाएगा, ऐसी जानकारी शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने बुधवार को दी.
राज्य सरकार द्वारा पहली से चौथी के लिए तीसरी अनिवार्य भाषा के रुप में हिंदी की सख्ती की थी. इसका सभी स्तर पर विरोध होने पर हिंदी ऐच्छिक रहेगा, ऐसा बताया गया था. अब यह निर्णय स्थगित किये जाने की जानकारी दादा भुसे ने दी. राज्य के शिक्षकों के लिए गणवेश का कोई नियम नहीं है, ऐसा भी उन्होंने कहा.
* तो सीधे मेरे पास करें शिकायत
सभी शालाओं में अधिकारियों की मुलाकात शुरु की जा रही है. इसका मकसद परेशान करना अथवा कार्रवाई नहीं है, बल्कि शाला और विद्यार्थियों की गुणवत्ता सुधारना है. क्या दुरुस्ती की जा सकती है. यह भी है. लेकिन मुलाकात के नाम पर गलती निकालकर पैसे मांगे जाते होंगे, तो सीधे शिक्षक मेरे पास शिकायत करें, ऐसा में शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने कहा.