हिंदू-मुस्लिम एकता फ्रंट ने पहलगाम के हमले का किया निषेध
सरकार द्वारा आतंकवादियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.25– यहां के हिंदू-मुस्लिम एकता फ्रंट ने पहलगाम के आतंकवादी हमलेे की कडी निंदा करते हुए सरकार द्वारा आतंकवादियों पर कडी कार्रवाई करने और उन्हें मुंहतोड जवाब देने की मांग जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन में की है.
21 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में कुछ सशस्त्र आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 28 पर्यटकों को मार डाला. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि, पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी हर दिन कश्मीर में निष्पाप लोगों को मार रहे है. इस बार उन्होंने कश्मीर के पर्यटकों पर गोलीबारी कर कश्मीर के पर्यटन का नुकसान किया है. इस घटना को लेकर संपूर्ण देश में शोक व्याप्त है और नागरिकों में काफी गुस्सा है. अमरावती के मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले का निषेध व्यक्त करते हुए मृत सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही सरकार से मांग की है कि, वे इस हमले का मुंहतोड जवाब दें. ज्ञापन सौंपने वाले हिंदू-मुस्लिम एकता फ्रंट के प्रतिनिधि मंडल में रियाज अहमद खान, याहया खान पठान, सलीमभाई मीरावाले, इरफान अख्तर अली, मेराज खान पठान, दिलबर शाह, अनवर सलीम, खलीलुर रहमान, वहाब खान, बाबा नवाब, मजीद भूरा, एड. मनीष सिरसाठ, दीपक धुरंदर, दिनेश गडलिंग, अब्दुल परवेज आदि का समावेश था.