महाराष्ट्र

हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन ने किया सोनी टीवी का निषेध

मुंबई दि.4 – सोनी टीवी के क्राईम पेट्रोल-2.0 नामक कार्यक्रम के एपीसोड क्रमांक 212 में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की कहानी को जानबुझकर अलग तरीके से दिखाया गया. जिसमें हत्यारे का नाम मिहिर दर्शाते हुए युवती के पात्र का नाम एना फर्नाडिस दर्शाया गया. यह सीधे-सीधे मूल मुद्दे के साथ की गई छेडछाड है. जिसे लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराया जाने के साथ ही सोनी टीवी ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड लिया कि, उस एपिसोड का श्रद्धा वालकर हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि वह एपिसोड वर्ष 2011 में घटित एक घटना पर आधारित है. ऐसे में इस पूरे मामले को बेहद संतापजनक बताते हुए हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन व्दारा सोनी टीवी के विरोध में दादर रेलवे स्टेशन के सामने निषेध आंदोलन किया गया. साथ ही कहा गया कि, जब तक उस एपिसोड को एडिट करते हुए सत्य घटना नहीं दिखाई जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
इस आंदोलन के समय हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता सतिश कोचरेकर ने कहा कि, मामले को लेकर विरोध दर्शाने के बाद सोनी टीवी ने अपने एप से 212 क्रमांक के एपिसोड को डिलट कर दिया. यह सीधे-सीधे प्रमाण को नष्ट करने का प्रयास है. इसके अलावा एपिसोड के प्रारंभ में डिस्क्लेमर दिखाया गया था कि, यह कहानी सत्य घटना पर आधारित है. वहीं एपिसोड के प्रसारण पश्चात अनमने ढंग से माफी मांगते हुए सोनी टीवी ने कहा कि, उक्त एपिसोड की कहानी काल्पनिक थी, ऐसे में खुद सोनी टीवी के ही दो अलग-अलग बयान विरोधाभास पैदा करने वाले है और इससे यह स्पष्ट है कि, सोनी टीवी झूठ बोल रहा है. ऐसे में चैनल ने यह स्पष्ट करना चाहिए कि, वर्ष 2011 का वह कौनसा प्रकरण था, जिसपर वह एपिसोड आधारित था और उस एपिसोड को सोनी टीवी ने अपने एप से डिलिट क्यों कर दिया, अन्यथा सोनी टीवी के खिलाफ और भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

 

 

Back to top button