अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंगासपुरे ने की हमले की निंदा

मोदी सरकार से बदला लेने की अपील

अमरावती/दि.25-युवा स्वाभिमान के शहर जिला अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने पहलगाम आतंकी हमले की कडी निंदा की है. हिंगासपुरे ने कहा कि, वे पीडित परिवारों के दुख में शामिल हैं. उसी प्रकार युवा स्वाभिमान नेता ने केंद्र के मोदी सरकार से हमले का कडा बदला लेने की मांग की है. हिंगासपुरे ने कहा कि, एक-एक के बदले में दस-दस को मार गिराना है. उन्होंने कहा कि, पडोसी मुल्क बार-बार भूल जाता है कि, अब देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार हैं. यह सरकार घर में घूसकर आतंकवादियों का खात्मा करने का माद्दा और इरादा रखती हैं. आतंकियों के सभी कैम्प नष्ट कर भारत के स्वर्ग को आतंक से मुक्ति दिलाने की अपील हिंगासपुरे ने मोदी सरकार से की.

Back to top button