अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल कौंडण्यपुर को ऐतिहासिक विरासत

रविराज देशमुख का प्रतिपादन

* अंबा-रुख्मिणी महोत्सव समिति का रंगोत्सव
कौडंण्यपूर /दि.18– भगवान श्री कृष्ण की ससुराल व माता रुख्मिणी के मायके श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर को ऐतिहासिक विरासत है, ऐसा प्रतिपादन भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख ने व्यक्त किया. वे अंबा-रुक्मिणी महोत्सव समिति व्दारा आयोजित रंगोत्सव व होली मिलन समारोह में बोल रहे थे.
भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल व माता रूक्मिीणी के मायके श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में अंबा रूक्मिीणी सास्कृतिक महोत्सव समिती की और से रविवार 16 मार्च को होली मिलन समारोह व रंगोत्सव का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम रविराज देशमुख के हस्ते विठ्ठल रूक्मिीणी मंदिर में पुजन व आरती की गई उसके पश्चात संत तुकाराम महाराज दुज निमित्त आयोजित भजन समारोह को रविराज देशमुख ने भेट दि और सभी श्रध्दालुओं को होली का रंग लगाकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आशिष दुगे व महोत्सव समिती के सचिव अक्षय पुंडेकर के हस्ते रविराज देशमुख का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रिया गोंधलेकर, नितिन गोंधलेकर, संतोष मठिया, गोपाल राठोड, श्याम नरखेडकर, उमेश श्रीखंडे, मनोज खवड, आदि बढी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे.

Back to top button