महाराष्ट्रवाशिम

हॉकी खिलाडी की नदी पात्र में डूबने से मौत

नांदापुर की घटना

हिंगोली/ दि.18 – जिले के कलमनूरी तहसील के नांदापुर में मामा के घर आये अकोला के 22 वर्षीय युवा हॉकी खिलाडी की कयादु नदी पात्र में डूबने से मौत हो गई. यह घटना 17 सितंबर को सामने आयी. मृत खिलाडी का नाम चंदन दिलीप ठाकुर बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार युवा हॉकी खिलाडी 15 सितंबर को नांदापुर में अपने मामा रगदीरसिंग ठाकुर के घर दादी के साथ आया था. जब से वह मामा के घर आया था तब से वह कयादु नदी में तैरने के लिए जाने की बात दादी से कह रहा था. इसके बाद 17 सितंबर की दोपहर वह अपनी दादी को साथ लेकर कयादु नदी पात्र में तैरने के लिए गया था. कयादु नदी के पात्र में जैसे ही तैरने के लिए उसने छलांग लगाई तभी वह पानी में डूब गया. नदी पात्र में छलांग लगाने के बाद पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाने या फिर नदी का पत्थर लगने से वह उपर ही नहीं आया. नदी किनारे बैठी दादी उसकी राह देखते रही, लेकिन वह पानी में कही भी नजर नहीं आया. जिसके बाद दादी ने घर जाकर उसके मामा को जानकारी दी. मामा व ग्रामवासियों ने तत्काल कयादु नदी पात्र में जाकर चंदन को ढुंढना शुरु किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. दो किलोमीटर दूरी पर रहने वाले सोडेगांव पुल के पास चंदन का शव मिला. शव पानी के बाहर निकालकर माता-पिता को जानकारी दी. उसके बाद चंदन का शव रात में अकोला लाया गया. यहां पर उसपर अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button