संत कंवरराम विद्यालय में वृक्ष पूजन कर मनाया होलिका उत्सव
छात्रों ने पौधारोपण की ली शपथ

अमरावती/दि.15-दस्तूर नगर चौक स्थित संत कंवरराम विद्यालय में वृक्षों की पूजा कर होली का त्योहार मनाया गया. इस संबंध में स्कूली छात्रों ने समाज के समक्ष पर्यावरण संरक्षण का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया. वर्तमान में बढते शहरीकरण, बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हो रही है. इस के भयानक परिणाम हम देख रहे हैं. इस स्कूल का उद्देश्य होली के त्यौहार के दौरान पेड़ों को काटे बिना उनकी पूजा करना है. यह गतिविधि स्कूल में इको क्लब के अंतर्गत आयोजित की गई थी.
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू आडवाणी द्वारा वृक्ष की पूजा की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने होलिका दहन एवं वृक्ष संरक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी को आज के समय में इस प्रकार की गतिविधियों की आवश्यकता पर बल दिया. प्रमिला मतानी ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण की शपथ ली. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू आडवाणी ने अपने मार्गदर्शन एवं संबोधन में विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड लगाने तथा उसकी देखभाल करने का संकल्प लेने को कहा. इस अभिनव कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को मिठाई बांटकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका वैशाली नालसे ने किया तथा स्कूल के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया.