महाराष्ट्र

होनी को अनहोनी कर दें, अनहोनी को होनी

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया केंद्रीय राज्यमंत्री को अपनी शैली में जवाब

मुंबई/दि.७– सोशल मीडिया पर राज्य में विरोध में रहनेवाले भाजपा नेता और सत्तारूढ महाविकास आघाड़ी सरकार के नेताओं में शब्दों के तीखे तीन छोडे जा रहे है. पुणे में केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने राज्य सरकार को अमर, अकबर और एंथनीवाली सरकार होने की टीका की थीं. जिस पर अपनी शैली में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जवाब दिया है.
गृहमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन पार्टियों की सरकार है, यह बराबर है. वह इसीलिए है कि जो महाराष्ट्र की बदनामी करने का प्रयास करते है उनका यह प्रयास हम तोड़ रहे है और कोरोना काल में भी राज्य को विकास की राह पर ले जा रहे है. यहीं वजह है कि होनी को अनहोनी कर दे, अनहोनी को होनी, एक जगह जब जमा हो तीनों अमर, अकबर, एंथोनी!
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार को महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार को अमर, अकबर और एंथनी सरकार बताते हुये कहा कि यह अपने आप ही गिर जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भाजपा एक मजबूत विपक्षी पार्टी की भूमिका निभाती रहेगी. भाजपा सांसद ने संवाददाताओं से कहा, यह एक अमर, अकबर, एंथनी सरकार है.
अगर यह सरकार अपने आप गिरती है, तो हमपर दोष नहीं लगाया जाना चाहिए . शिवसेना के अलावा, कांग्रेस और हृष्टक्क महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के दो अन्य घटक दल हैं. ‘अमर अकबर एंथनीÓ 1977 में आई एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें तीन भाई थे जो बचपन में बिछड़ जाते हैं और उनका पालन-पोषण तीन अलग-अलग धर्मों वाले परिवारों ने किया था.

Related Articles

Back to top button