महाराष्ट्र

होम मिनिस्टर के लिए गृहमंत्री ने खरीदी पैठनी

येरवडा जेल के बिक्री केंद्र से खरीदी

पुणे /दि.४ – राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में होम मिनिस्टर आरती के लिए आकर्षक पैठनी खरीदी की. पैठनी की खरीदी गृहमंत्री ने पुणे के प्रसिद्ध तुलसीबार अथवा लक्ष्मी रास्ते पर किसी भव्य प्रतिष्ठान से न करते हुए पुणे के येरवडा जेल से की है. कैदियों द्बारा की गई मेहनत से बनाये जाने वाले अनेक वस्तुओें का बिक्री केंद्र यहा पर है. इस बिक्री केंद्र से गृहमंत्री ने अपनी पत्नी के लिए पैठनी खरीदी की. केवल नये साल के भेंट के रुप में नहीं बल्कि इसमें भी एक सामाजिक दृष्टिकोण था. पैठनी खरीदने पर गृहमंत्री ने साडे नौ हजार रुपए भी अदा किये. देशमुख ने बताया कि, जेल में आने वाले हर व्यक्ति जन्मत: या फिर शातिर बदमाश नहीं होता है. गुस्से और हालातों से मजबूर कुछ लोगों से अपराध घटीत हो जाते है. न्यायालय द्बारा सुनाई गई सजा वे कांटते है. जेल मेें किये गये श्रमदान से वे स्वयं के पैरों पर खडे रहकर अपना जीवन गुजार सकते है. इस केंद्र से होने वाली वस्तुओं की बिक्री से प्राप्त उत्पादन जेल के बाहर नया जीवन गुजारने के लिए साहायक साबित हो सकती है. इसी भूमिका से येरवडा जेल के कैदियों द्बारा बनायी गई पैठनी खरीदी है. नागरिकों ने इसी केंद्र से उनकी जरुरत की वस्तुएं नियमित खरीदने चाहिए. समाज से राह भटक चुके लोगों को पुन: मुख्य प्रवाहन में लाने के लिए इसका लाभ होगा.

  •  होम मिनिस्टर का नाराजगी दूर करने के लिए पैठनी का उपयोग

थर्टी फर्स्ट की रात महाराष्ट्र पुलिस दल का परिवार प्रमुख की जिम्मेदारी से पुलिस नियंत्रण कक्ष में काम करने वाले सहकारियों के साथ था. पत्नी और परिवार के साथ समय नहीं बीता पाया. इसलिए होममिनिस्टर की नाराजगी को दूर करने के लिए यह पैठनी उपयोग में आएगी.

Related Articles

Back to top button