महाराष्ट्र

नागपुर से सवा करोड का शहद जब्त

चुनाव में बांटने हरियाणा से लाया गया था शहद

नागपुर/दि.4– चुनाव जीतने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल तथा उम्मीदवार क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाते. सरकार की ओर से लाडली बहन योजना शुरू कर वोट बटोरने कोशिश की गई. वहीं राज्य की उपराजधानी में मतदाताओं को शहर का वितरण करवाया जाने के लिए हरियाणा से नागपुर शहद लाया गया था. जिसे नागपुर पुलिस ने जप्त कर लिया. राज्य मे ंछुपे मार्ग से हरियाणा का सस्ता शहद मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाया गया था. उत्पादन शुल्क विभाग के पथक ने इस मामले में साढे चार सौ नाम दर्ज किए है. पथक ने 1 करोड 14 लाख 23 हजार 940 रुपये का शहद जब्त किया है.
इस मामले में 473 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पादन शुल्क विभाग के 10 पथकों ने अलग-अलग क्षेत्रों तथा नागपुर से सटी अन्य राज्यों की सीमा में उक्त कार्रवाई की. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के संचालक प्रसाद सुर्वे, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त अनिल चासकर, राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक सूरज कुमार रामोड के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई की गई. जप्त किए गए शहद भंडार में उच्च स्तरीय रेड लेबल, ब्लैक लेबल, जेबसन, वैलेंटाईन का समावेश है. जरीपटका क्षेत्र के ओम नगर में हरियाणा से बडे प्रमाण पर शहद आया है. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पथक ने ओम नगर में कार्रवाई की और 448 बोतल शहद जब्त किया. सीताबर्डी में आने वाले धरमपेठ स्थित छात्राओं की स्कूल के पास एक वाहन से शहद का भंडार जब्त किया गया. मध्यप्रदेश की सीमा पर भी बडे प्रमाण पर शहद का भंडार जब्त किया गया.

Back to top button