महाराष्ट्र

शिक्षक सेवकों का मानधन 10 से 11 हजार रुपए तक बढा

अनुदानित आश्रम स्कूलों के 334 शिक्षक सेवकों को मिलेगा लाभ

मुंबई/दि.23– प्रदेश सरकार ने आदिवासी अनुदानित आश्रम स्कूलोंं के शिक्षक सेवकों के मानधन में बढोत्तरी की गई है. अनुदानित आश्रम स्कूलों के प्राथमिक शिक्षक सेवकों को अब हर महीने 6 हजार रुपए के बजाय 16 हजार रुपए और माध्यमिक शिक्षक सेवकों को 8 हजार रुपए के बदले 18 हजार रुपए मानधन मिलेगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक सेवकों को 9 हजार की जगह 20 हजार रुपए मानधन मिलेगा. सोमवार को जारी आदिवासी विकास विभाग के शासनादेश के मुताबिक मानधन 1 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा. आदिवासी विकास विभाग के स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से चलाए जाने वाले अनुदानित आश्रम स्कूलोंं के शिक्षक सेवकों को भी बढे हुए मानधन का लाभ मिलेगा. स्वयंसेवी संस्थाओं के 556 अनुदानित आश्रम स्कूलोंं के 334 शिक्षक सेवकों को इसका लाभ मिलेगा. 5 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने मानधन बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. 2012 से शिक्षक सेवकों का मानधन नहीं बढाया गया था. हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ ने चार साल में कम से कम एक बार मानधन बढाने का आदेश दिया था.
* ऐसे बढा मानधन
संवर्ग वर्तमान बढने के बाद
प्राथमिक शिक्षक सेवक 6 हजार 16 हजार
माध्यमिक शिक्षक सेवक 8 हजार 18 हजार
उच्च माध्यमिक शिक्षक सेवक 9 हजार 20 हजार

Related Articles

Back to top button