
बुलढाणा/दि.22- बुलढाणा जिले के चिखली मार्ग के केलवद फाटा के पास हुई भीषण दुर्घटना में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. रविवार की शाम यह दुर्घटना हुई. दुपहिया वाहन से जा रहे गणेश गायकवाड और उसकी पत्नी उषा गायकवाड को तेज रफ्तार से आ रही वॉक्स वैगन कार ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया पर सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोडकर भाग गया. उसकी तलाश जारी है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चिखली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा शहर के दीपक तुपकर ने घटनास्थल पहुंचकर मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. स्वप्निल टेकाडे, हर्षल बोरसे व भारत सूर्यवंशी ने भी इस कार्य में सहायता की. इस दुर्घटना से परिसर में खलबली मच गई है. निष्पाप पति-पत्नी की मृत्यु और फरार कार चालक के कारण नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. इस दुर्घटना के कारण बुलढाणा-चिखली मार्ग पर आधे घंटे तक यातायात ठप हो गया था. सडक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. कार क्रमांक एमएच-12/जेसी-4856 यह पुणे की रहने का पता चला है. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर यातायात सुचारु किया. कार चालक फरार हो जाने से ग्रामवासी काफी संतप्त हो गये थे. पुलिस को दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन कार तेज रफ्तार से रहने और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना होने का अनुमान है. निष्पाप दम्पति की जान जाने से और चालक फरार होने के कारण पुलिस द्वारा उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग ग्रामवासी कर रहे है. गणेश और उषा गायकवाड की दुर्घटना में मृत्यु के कारण पलसखेड दौलत गांव में शोक व्याप्त है. चिखली पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.