महाराष्ट्र

अहमदनगर के आईटीआई परिसर में बनेगा अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास

31 दिसंबर 2022 तक पूरा होगा निर्माण कार्य

मुंबई/दि.19 – राज्य में अल्पसंख्यक समाज की उच्च शिक्षा लेने वाली छात्राओं के लिए अहमदनगर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के परिसर में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. राज्य सरकार ने 100 छात्राओं की प्रवेश क्षमता वाला छात्रावास बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है. छात्रावास निर्माण के लिए 12 करोड 92 लाख 36 हजार 359 रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई है. छात्रावास निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा करना होगा. शुक्रवार को अल्पसंख्यक विकास विभाग के उप सचिव दिनेश सोनवणे ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया.
प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि, जल्द ही टेंडर और अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करके छात्रावास के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी. इस छात्रावास का मुस्लिम, बौद्ध, क्रिश्चन, जैन, सिख, पारसी और यहूदी समाज के विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा. मलिक ने कहा कि, अहमदनगर, पुणे, औरंगाबाद और नाशिक क्षेत्र का एक मध्यवर्ती शैक्षणिक केंद्र है. लेकिन छात्राओं के निवास की सुविधा नहीं होने के कारण उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती थी. इसके मद्देनजर शहर के प्रमुख शैक्षणिक केंद्र आईटीआई में छात्रावास बनाने का फैसला लिया गया है.

Related Articles

Back to top button