महाराष्ट्र

होटल और रेस्टारेंट मालिक मिले मुख्यमंत्री से

कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करना पडेगा-उद्धव ठाकरे

मुंबई/दि.६- राज्य के २५ जिलों में कोरोना पाबंदियों को कुछ हद तक ढील दी गई है. लेकिन होटल और रेस्टारेंट के लिए अब भी पाबंदियां लागू की गई है. इसी पार्श्वभूमि पर होटल और रेस्टारेंट मालिक संगठनाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस समय राज्य के कुछ जिलों में पहले चरण में कुछ पाबंदियों में ढील दी गई है. लेकिन परिणामों और गंभीर हालातोंवाले जिलों का ब्यौरा लेकर होटल और रेस्टारेंट व्यावसायिकों का समय बढाकर दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा. इसी दौरान कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए नियमों का कडाई से पालन करने की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी. राज्य के होटल और रेस्टारेंट व्यावसायिक इंडियन होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन आहार के अलावा होटल ओनर्स एसोसिएशन, एनआरएई संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. वर्षा बंगले के समिति सभागृह में यह बैठक ली गई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग केे अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास, आशिषकुमार सिंह, वल्सा नायर सिंह, विकास खारगे, कोविड टास्क फोर्स के डॉ. शशांक जोशी, शिवानंद शेट्टी, एनआरएआर संगठन के अनुराग कटरियार, डॉ. पी.व्ही शेट्टी, रवि शेट्टी, राकेश शेट्टी, सुकेश शेट्टी आदी उपस्थित मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button