
आर्वी /दि.18– वाढोणा में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने स राशन दुकान और घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आर्वी के अग्नीशमन दल ने आग को काबू में किया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.
वाढोणा ग्राम निवासी मंदाबाई अंबादास चरडे के घर को रात 10.30 बजे के दौरान शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. घर में आग लगने का पता चलते ही परिसर के नागरिकों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरु किये. साथ ही घटना की जानकारी आर्वी के दमकल विभाग को दी गई. कुछ समय में दमकल विभाग का दल घटनास्थल आ पहुंचा. अधिकारियों व कर्मचारियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक इस आग के कारण घर का पूरा सामान, अनाज, कपडे, जलकर खास हो गये. घर को आग लगी उसी स्थान पर राशन दुकान है. इस दुकान को भी आग से काफी नुकसान हो गया. दुकान में ग्राहकों को के लिए रखा गेहूूं-चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी आर्वी के तहसील कार्यालय को दी गई. वहां के अधिकारी व कर्मचारी के दल ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा करते हुए पंचनामा किया.