राज्यपाल ने अब कैसे दी विधानसभा अध्यक्ष चुनाव की अनुमति
कांग्रेस के बालासाहेब थोरात का सवाल
मुंबई/दि.2 – महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव कराने की अनुमति नकारने वाले राज्यपाल ने सत्ता बदलते ही चुनाव की अनुमति कैसी दी, यह सवाल उपस्थित कर कांग्रेस विधि मंडल पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर सवाल उपस्थित किये है.
महाविकास आघाडी सत्ता में रहते वक्त कांग्रेस के नाना पटोले विधानसभा के अध्यक्ष थे. उन्होंने फरवरी 2021 में विधानसभा अध्यक्ष पद का इस्तीफा देकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद का स्विकार किया. तब से विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त है. शितकालीन व बजट अधिवेशन दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव की अनुमति देने का अनुरोध महाविकास आघाडी के नेताओं ने राज्यपाल से भेंट कर किया था. उस वक्त अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर नियमों में बदलाव का मामला सुप्रीम कोर्ट में न्याय प्रविष्ट रहने का कारण बताकर राज्यपाल ने चुनाव की अनुमति नकारी थी. अभी भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में न्याय प्रविष्ठ है फिर अब इस चुनाव की अनुमति राज्यपाल ने कैसी दी. यह मुद्दा बालासाहेब थोरात में उपस्थित कर लोकशाही व राज्य घटना का मखोल उडाया जा रहा है. ऐसे शब्दों में राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाये है.