महाराष्ट्र

खाद की बढाई गई कीमत पहले जैेसे करे

राज्य सरकार की केंद्र सरकार से मांग

मुंबई/ दि.18– रबी सीजन में अनुकूल मौसम के कारण महाराष्ट्र की फसल अच्छी हो रही है. इसके कारण खाद की मांग भी बढ गई है. परंतु अनुदानित खाद आपूर्तिकर्ताओं ने खाद की कीमत बढा दी गई है. जिससे महंगी खाद खरीदना किसानों के लिए संभव नहीं है. इस वजह से खाद की कीमत पहले जैसे की जाए, ऐसी मांग राज्य के कृषिमंत्री दादा भुसे ने केंद्र सरकार से की है. इस बारे में उन्होंने केंद्रीय खाद व रसायन मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है.
रबी सीजन फिलहाल शुरु है. अनुकूल मौसम होने के कारण राज्य की फसल अच्छी हो रही है. इस वजह से खाद की मांग काफी बढ चुकी है. परंतु पहले ही अनुदानित खाद आपूर्तिकर्ताओं ने खाद की कीमत बढा दी है. जिसके कारण किसान परेशान हुए है. इसलिए खादों की कीमत पहले जैसी की जाए, ऐसी मांग भुसे ने पत्र के माध्यम से की. केंद्र सरकार तत्काल कदम उठाकर खाद की दर को लेकर समीक्षा ले और दरवृध्दि पीछे लेने के लिए निर्देश जारी करें, ऐसा भी भुसे ने कहा है.

Related Articles

Back to top button