धामणगांव गढी में एचटीबीटी बीज जब्त
1.80 लाख रुपए का माल बरामद

अमरावती /दि.26– एचटीबीटी के बीज की तस्करी अमरावती जिले में भारी मात्रा में होने की बात स्पष्ट हुई है. अचलपुर तहसील के धामणगांव गढी के मंगलमूर्ति कृषि केंद्र से प्रतिबंधित एचटीबीटी के बीज के 111 पैकेट जब्त किए गए है. इस बीज की कींमत 1 लाख 80 हजार रुपए है.
23 मई की रात अचलपुर के उपविभागीय कृषि अधिकारी प्रफुल सातव, विभागीय गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक संजय पाटिल, अभियान अधिकारी प्रवीण खर्चे, तहसील कृषि अधिकारी अजय क्षीरसागर, कृषि अधिकारी रविकांत उईके आदि के दल ने कृषि केंद्र से सटकर स्थित गोदाम की तलाशी ली. उस समय दल के सदस्यो को संदेह होने से उन्होंने गोदाम के सामने खडे कृषि केंद्र संचालक के चारपहिया वाहन की भी तलाशी ली. उसमें प्रतिबंधित एचटीबीटी कपास बीज के कुल 111 पैकेट बरामद हुए. जिसकी कींमत 1 लाख 80 हजार 900 रुपए है. इस प्रखरण में परतवाडा पुलिस स्टेशन में ग्लायको फॉर्म गांधीनगर गुजरात, राहुल विजय अग्रवाल नामक संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ विबागीय गुण नियंत्रण निरीक्षक संजय पाटिल की शिकायत पर विविध धाराों के तहत मामला दर्ज किया है.
* पांचवी कार्रवाई में भी गुजरात कनेक्शन उजागर
जिले में एचटीबीटी की बीज बिक्री के प्रकरण में पांच कार्रवाई कृषि विभाग द्वारा की गई. विशेष यानि इनपांचों प्रकरणों में बीज का गुजरात कनेक्शन सामने आया है. इसके अलावा विदर्भ में हुई सभी कार्रवाईयों में भी बीज के गुजरात कनेक्शन उजागर हुए है.