अभुतपूर्व नामांकन रैली में महायुति के समर्थकों की अपार भीड
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में बढी ‘घडी’ की ‘टिक-टिक’, खोडके ने किया जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन अभुतपूर्व नामांकन रैली में महायुति के समर्थकों की अपार भीड
* सुलभा खोडके ने महायुति प्रत्याशी के तौर पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा से पेश किया नामांकन
* राकांपा सहित भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारियों की भी रही उपस्थिति
* गाडगे नगर से निकली भव्य नामांकन रैली, 5 वर्ष का काम ही जीत की गारंटी – सुलभा खोडके
अमरावती /दि.29- विगत 5 वर्षों के दौरान मैंने अमरावती शहर के संतुलित व शाश्वत विकास हेतु जो काम किये है, उन्हीं कामों की बदौलत अमरावती विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे एक बार फिर विधायक के तौर पर विधानसभा में काम करने का अवसर प्रदान करेगी और मेेरे द्वारा विगत 5 वर्षों के दौरान किये गये काम ही मेरी जीत की गारंटी है. इस आशय का प्रतिपादन अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु महायुति की प्रत्याशी बनाई गई विधायक सुलभा खोडके ने किया. विधायक सुलभा खोडके द्वारा आज विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए बडी धामधूम के साथ अपना नामांकन दायर किया गया. जिसके उपरान्त मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करने हेतु आज महायुति के घटक दलों द्वारा गाडगे नगर परिसर से विधायक सुलभा खोडके की भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, पूर्व महापौर किशोर शेलके, पूर्व उपमहापौर शेख जफर व कुसुम साहू तथा भूषण बनसोड सहित महायुति में शामिल घटक दलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. आज सुबह 9 बजे से ही महायुति समर्थकों का गाडगे नगर परिसर में इकठ्ठा होना शुरु हो गया था. जहां पर महायुति प्रत्याशी विधायक सुलभा खोडके का अगामन होते ही पूरा वातावरण जोशपूर्ण होने के साथ ही नारेबाजी से गूंज उठा था. जहां पर महायुति के स्थानीय नेताओं ने सभी से एकजूटता जुटाने का आवाहन करने के साथ ही अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया. जिसके उपरान्त महायुति समर्थकों का यह हुजुम नामांकन रैली की शक्ल में संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सामने स्थित नया तहसील कार्यालय परिसर पहुंचा. जहां पर विधायक सुलभा खोडके ने निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से जारी ए-बी फॉर्म प्रस्तुत करते हुए महायुति प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके उपरान्त तहसील कार्यालय से बाहर निकलते हुए विधायक सुलभा खोडके ने पत्रकारों के साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि, उन्हें महायुति में शामिल सभी घटक दलों के पदाधिकारियों का पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा विगत 5 वर्षों के दौरान अमरावती की विधायक के तौर पर उन्होंने शहर के विकास हेतु जितने भी काम किये है, उन कामों की बदौलत उन्हें अमरावती की जनता की ओर से भी भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि, अमरावती की जनता उन्हें एक बार फिर विधायक चुनकर विधानसभा में काम करने का अवसर प्रदान करेगी और वे जनता द्वारा दिखाये जाने वाले विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास भी करेगी.
* अबकी बार सुलभाताई आमदार और महायुति की सरकार
– भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे ने जताया विश्वास
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुलभा खोडके द्वारा महायुति प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पेश किये जाते समय उपस्थित भाजपा के शहराध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, अबकी बार अमरावती में सुलभाताई आमदार और राज्य में महायुति की सरकार जरुर चुनी जाएगी. पूर्व विधायक पोटे के मुताबिक विधायक सुलभा खोडके के पास 25 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है और वे दो बार विधायक भी रहे चुकी है. जिसके चलते उनके पास विधायक के रुप में काम करने का भी अच्छा खासा अनुभव है. जिसकी बदौलत विधायक सुलभा खोडके ने विगत 5 वर्षों के दौरान अमरावती विधानसभा क्षेत्र में प्रशंसा करने लायक काम किये है. यहीं वजह है कि, विधायक सुलभा खोडके को महायुति प्रत्याशी के तौर पर अमरावती विधानसभा क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी भी विधायक सुलभा खोडके को अपना खुद का प्रत्याशी मानते हुए उनकी जीत के लिए काम कर रहे है और सभी पदाधिकारियों में महायुति प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी तरह से एकजूटता है.
* मुझे बडनेरा में भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु महायुति प्रत्याशी के तौर पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से उम्मीदवार बनाई गई सुलभा खोडके का नामांकन दाखिल करने उपस्थित भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल से जब मीडिया कर्मियों द्वारा यह सवाल पूछा गया कि, बडनेरा में भी महायुति की ओर से विधायक रवि राणा को प्रत्याशी बनाया गया है, तो क्या आप बडनेरा में भी महायुति प्रत्याशी का प्रचार करने जाएंगे. इस सवाल पर भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, उन्हें बडनेरा जाकर महायुति प्रत्याशी का प्रचार करने में कोई दिक्कत नहीं है. बशर्ते जिस तरह से अमरावती में महायुति प्रत्याशी व विधायक सुलभा खोडके ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों को पूरा मानसम्मान दिया, ठीक उसी तरह से बडनेरा में महायुति की ओर से प्रत्याशी बनाये गये दावेदार द्वारा भी भाजपा के पदाधिकारियों को पूरे मानसम्मान के साथ अपने प्रचार हेतु बुलाया जाये. भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे ने यह भी कहा कि, राज्य में महायुति की सरकार बनाने हेतु हमारे लिए प्रत्येक सीट पर जीत हासिल करना जरुरी है, ऐसे में इस समय व्यक्तिगत हेवेदावे का कोई औचित्य नहीं बचता.