आर्वी के पॉवर स्टेशन में भीषण आग
लाखो रुपए का नुकसान

आर्वी /दि.28– वर्धा जिले के आर्वी के महावितरण के 132 केवी पॉवर स्टेशन में बुधवार 27 नवंबर की शाम 5.30 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि, एक किलोमीटर दूरी तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर महावितरण के अभियंता भी पहुंच गए थे.
आर्वी के वर्धा रोड स्थित इस पॉवर स्टेशन में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रुप धारण कर लिया. एक किलोमीटर की दूरी तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी. परिसर के नागरिकों ने इस घटना की जानकारी आर्वी पालिका के अग्निशमन दल को दी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के जवानों ने घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयास शुरु किए. आग को नियंत्रित करने के लिए पुलगांव सीएडी कैम्प से भी अग्निशमन वाहन बुलाए गए थे. इस आग से महावितरण का लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. भाग्यवश्य इस आग से कोई जीवितहानी नहीं हुई है. आग की भीषणता को देखते हुए आष्टी और पुलगांव के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी वाहन के साथ बुलाया गया था. महावितरण के पॉवर स्टेशन को आग लगने से आर्वी शहर सहित तहसील के कुछ गांव की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई थी. इस कारण संपूर्ण आर्वी शहर और आसपास के गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा.
* घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड
महावितरण के पॉवर स्टेशन को आग लगने की जानकारी शहर में हवा की तरह फैलने पर घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नागरिकों की भीड कम करने का प्रयास किया. देर रात तक आग को नियंत्रित करने के प्रयास जारी रहे.