बुलढाणामहाराष्ट्र

मलकापुर साप्ताहिक बाजार में भीषण आग, लाखों का नुकसान

4 से 5 दुकानें जलकर राख

बुलढाणा /दि.14– जिले के मलकापुर शहर में स्थित साप्ताहिक बाजार परिसर में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आधी रात के करीब अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और परिसर में स्थित 4 से 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में किराना, मसाले और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की ये दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. इस अग्निकांड में दुकानदारों को लाखों रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
मलकापुर के साप्ताहिक बाजार में लगी इस भीषण आग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. नागरिकों ने मलकापुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरीश रावल तथा अग्निशमन दल को सूचित किया. श्री रावल ने तत्काल दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया. अग्निशमन दल के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उनकी समय पर की गई कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. भाग्यवश इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Back to top button