अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिकों का संपत्ति कर शिविर को भारी प्रतिसाद

मनपा अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने दी भेंट

अमरावती /दि. 8– नागरिकों को संपत्ति कर अदा करने की सुविधा होने और कर भरनेबाबत जनजागृति होने के मकसद से जोननिहाय प्रत्येक वॉर्ड में अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को विविध स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए. इस शिविर का नागरिकों ने बडी संख्या में भाग लिया.
जोननिहाय सहाय्यक आयुक्त के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नागरिकों को ऑटो रिक्शा घूमाकर टैक्स अदा करने के लिए आवाहन भी किया गया. शिविर को नागरिकों ने भारी प्रतिसाद दिया. इसके लिए जोननिहाय सभी नागरिकों को टैक्स भरने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मनपा जोन के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में कर विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारियों ने शिविर की सफलता के लिए परिश्रम किया. इस शिविर को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने भेंट दी. संपत्ति कर निश्चित अवधि में अदा करने का आवाहन मनपा द्वारा लगातार किया जा रहा है. 2024-25 वित्तिय वर्ष का संपत्ति कर अदा करने के लिए 31 मार्च 2025 अंतिम दिन है. सभी संपत्ति धारकों को इस समयावधि के पूर्व टैक्स अदा न करने पर कडी दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी मनपा द्वारा दी गई है. संपत्तिधारकों को निश्चित अवधि में टैक्स अदा करने के लिए मनपा के कर निर्धारण व संकलन विभाग की तरफ से व्यापक जनजागरण किया जा रहा है. संपत्तिधारकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक अवकाश के दिन भी विभागीय कार्यालय तथा नागरी सुविधा केंद्र शुरु किए गए है. साथ ही इससे संबंधित समस्या का निवारण करणे के लिए कर निर्धारण व संकलन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है. अब तक कर अदा न करनेवाले संपत्तिधारकों समय पर टैक्स जमा कर दंडात्मक तथा कानूनी कार्रवाई से बचने का आवाहन मनपा प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. रविवार 9 फरवरी को संपत्ति कर शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर का लाभ नागरिकों को लेने का आवाहन मनपा द्वारा किया गया है. अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख द्वारा शिविर को दी गई भेंट के दौरान सहाय्यक आयुक्त भूषण पुसतकर, कर वसूली लिपीक उपस्थित थे.

Back to top button