महाराष्ट्र

मानवता ही सबसे पहला धर्म है

पावनधाम जैन धर्म संकुल में पुलिसकर्मियों के उपचार के लिए नि:शुल्क कोविड केयर सेंटर

मुंबई/दि.१० – राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनी महाराज की प्रेेरणा से मुंबई के कांदीवली स्थित पावनधाम जैन धर्म संकुल को कोविड अस्पताल में परिर्वतित किया गया है. मुंबई पुलिस के लिए विशेष रुप से पावनधाम कोविड केयर सेंटर में 25 बेड के नि:शुल्क वार्ड 6 मई से आरंभ किया गया है.
यहां बता दे कि पावनधान 50 हजार स्केयर फिट में बसा जैन धर्म संकुल है. जैन संत राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनी महाराज की प्रेरणा से इसका सृजन हुआ है. बीते 17 अप्रैल को इस सेंटर का रिओपनिंग किया गया. 50 ऑक्सीजेनटेट बेडस और एपेक्स अस्पताल के 24 डॉक्टर एंव मेडिकल स्टॉफ के टीम के साथ इसे फिर से प्रारंभ किया गया है. इसी के साथ ही राष्ट्रसंत परम गुरुदेव नम्रमुनी महाराज की प्रेरणा से पारसधाम के जैन धर्म संकुल को भी कोविड केयर सेंटर में परिर्वतित किया गया है. राजकोट में भी दो कोविड सेंटर शुरु किए गए है. अहमदाबाद व कोलकाता में भी एक-एक कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है.

Related Articles

Back to top button