अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भस्तरीय एकता मैराथन में दौडे सैकडों धावक

कौंडण्यपुर में अंबा रुक्मिणी महोत्सव

* कडी ठंड में भी युवाओं का दिखा उत्साह
कौंडण्यपुर/दि.4-कंपकंपाती ठंड में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सैकडों स्पर्धकों ने कौंडण्यपुर के अंबा महोत्सव में जल्लोष किया. महोत्सव विदर्भ का, विदर्भ की प्राचीन राजधानी नामक अंबा रुक्मिणी महोत्सव 2024 में 30 नवंबर को भव्य विदर्भस्तरीय एकता मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में 51 हजार रुपए के पुरस्कार रखे गए थे. जिसमें 9 स्पर्धकों ने बाजी मारी. ठंड के दिनों में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है, ऐसा स्वागताध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा. मैराथन स्पर्धा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.
सर्वप्रथम 30 नवंबर को सुबह 6 बजे शुरु हुई मैराथन स्पर्धा का उद्घाटन तिवसा खरीदी विक्री संचालक रवींद्र हाडे ने किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ.उमेश राठी, डॉ. अतुल पाटिल, डॉ.अजय बोंडे, राहुल तिवस्कर, सरपंच प्रेमदास राठोड उपस्थित थे. कौंडण्यपुर के बस स्टॉप से शुरु मैराथन स्पर्धा मारडा गांव तक रखी गई थी. संपूर्ण विदर्भ से सहभागी विजेता स्पर्धक हजारों रुपए के पुरस्कार के हकदार रहे. 10 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले प्रथम 9 विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अक्षय पुंडेकर ने किया. भटिंडा पंजाब के मेजर लेफ्टनंट हवलदार राहुल तिवस्कर ने युवाओं को प्रेरणात्मक संबोधन कर आर्मी जवानों के अनुभवों का कथन किया. मैराथन स्पर्धा को सफल बनाने के लिए गजाननराव बांबल, दिनेश ठाकरे, अंकुश देउलकर, पांडुरंग सराडे, अमोल पुंडेकर, स्वप्नील खेडकर, प्रतीक कदम, रोशन भगत, हर्षल खंडारे, आकाश गायकवाड, अमित शेलोकार, मंगेश राठोड, करण चिरडे, प्रशांत ठाकरे, प्रयास भाकरे, वेदांत वानखडे, वैभव हेटे, अर्पित डुबे, दक्ष खंडारे, कुणाल पुंडेकर, सार्थक ठाकरे, रोहित धवणे, गौरव ठाकरे, विकी मेहकर, अभय मेहकर, सागर भिल आदि ने प्रयास किए.

Back to top button