राज्य के सैकड़ों विद्यार्थी अब भी छात्रवृत्ति से वंचित
छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अवधि बढ़ाने की मांग
नागपुर/दि.12– राज्य के कनिष्ठ,वरिष्ठ आदि महाविद्यालयों सहित विविध प्रकार के व्यवसायिक पदवीं, पदविका अभ्यासक्रम के अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटकों को विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु 15 फरवरी तक अवधि बढ़ाकर दी गई है. मात्र वैद्यकीय एवं अभियांत्रिकी अभ्यासक्रम में अब भी प्रवेश शुरु ही रहने से राज्य के सैकड़ों विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित है. जिसके चलते सामाजिक न्याय विभाग से सभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही है.
कोरोना के कारण दो वर्षों से शैक्षणिक समयसारिणी बंद पड़ी है. जिसके चलते परीक्षा और प्रवेश की तारीखें बदली है. व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा भी इस बार देरी से हुई. जिससे अभियांत्रिकी अभ्यासक्रम की संस्थास्तर की प्रवेश प्रक्रिया अब भी शुरु ही है. वैद्यकीय अभ्यासक्रम का प्रवेश भी शुरु ही है. इन दोनों व्यवसायिक अभ्यासक्रम का शैक्षणिक शुल्क अधिक होने से छात्रवृत्ति यहीं विद्यार्थियों के लिए सहारा है. मात्र अब प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी न होने से विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन नहीं भर सकेंगे. उस पर सामाजिक न्याय विभाग ने आवेदन भरने हेतु अवधि बढ़ाते समय प्रवेश की तारीख व आवेदन की अवधि में मेल न साधने से अनेक विद्यार्थी वंचित हैं. जिसके चलते सामाजिक न्याय विभाग ने 15 फरवरी तक दी गई आवेदन भरने की अवधि फिर से आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. इस बारे में विद्यार्थी कार्यकर्ता खोब्रागडे ने सामाजिक न्याय विभाग को निवेदन दिया है.