इलाज के लिए पैसे नहीं रहने पर जहर गटककर पति-पत्नी ने की आत्महत्या
11 वर्षीय बच्ची को भी पिलाया जहर, बच्ची की हालत गंभीर
नागपुर/दि.6– पत्नी को कैंसर रहने के चलते एक व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटी को लेकर तीन माह पहले केरल से नागपुर आया था और तीन माह तक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद पैसे खत्म हो जाने के बाद पति-पत्नी ने पहले अपनी 11 वर्षीय बच्ची को जहर पिलाया और फिर खुद भी जहर गटककर आत्महत्या कर ली. वहीं जहर पीने की वजह से 11 वर्षीय बच्ची गंभीर स्थिति में पहुंच गई. जिस पर नागपुर के अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक पति-पत्नी के नाम रिजू उर्फ विजय नायर तथा प्रिया नायर बताये गये है. वहीं उनकी बेटी वैष्णवी नायर इस समय गंभीर स्थिति में है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक केरल निवासी रिजू विजयन उर्फ विजय नायर (40) तथा प्रिया रिजू नायर (34) ने कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और इस दम्पति को 11 वर्ष की बेटी वैष्णवी नायर है. केरल के एक गांव में रहने हुए विजय नायर रंगरोगन का काम करते हुए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था, लेकिन कुछ समय पहले इस सुखी परिवार को मानों किसी की नजर लग गई और प्रिया नायर को कैंसर रहने की बात सामने आयी. चूंकि गांव में इलाज की सुविधाएं नहीं थी. ऐसे में अपने जीवनभर की जमापूंजी को समेटकर विजय नायर अपनी पत्नी के इलाज हेतु पत्नी व बेटी को साथ लेकर केरल से नागपुर पहुंचा. जहां पर उसने अपनी पत्नी को डॉक्टरों की सलाह पर किंग्सवे नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चूंकि इलाज लंबा चलना था. ऐसे में विजय नायर ने जटीपटका पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत किराये का एक कमरा भी लिया. प्रिया नायर के इलाज हेतु काफी महंगे इंजेक्शन हमेशा ही लगाने पडते थे. जिसके लिए शुरु शुरु में गांव से कुछ रिश्तेदारों द्वारा पैसे भेजे गये. परंतु वक्त बितने के साथ ही पैसे मिलने का सिलसिला कम होता चला गया और विजय नायर के पास भी पैसे खत्म हो गये. जिसकी वजह से उसके लिए अपनी पत्नी का इलाज जारी रखना मुश्किल हो गया. वहीं दूसरी ओर कैंसर से पीडित रहने वाली प्रिया नायर को असहनीय वेदनाएं होने लगी तथा उसके मूंह से खून निकलने लगा. ऐसे में नायर पति-पत्नी ने इस तकलीफ से बचने हेतु अपनी बेटी के साथ जहर गटककर आत्महत्या करने का निर्णय लिया, ताकि उनके बाद उनकी बेटी को बिना मां-बाप के न रहना पडे. यह फैसला करने के बाद 4 जुलाई को नायर पति-पत्नी ने अपनी बेटी को जहर पिला दिया और फिर खुद भी जहर गटक लिया. अगले दिन सुबह जब नायर परिवार के घर से कोई बाहर नहीं निकला, तो आसपडोस के लोगों ने घर के भीतर झाककर देखा, तब घर में रहने वाले तीनों लोग जमीन पर पडे दिखाई दिये. जिसके चलते तीनों को तुरंत ही मेयो अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित किया. वहीं इस समय गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी वैष्णवी नायर को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करते हुए उसका इलाज जारी किया गया. जिसकी स्थिति अब भी काफी गंभीर बनी हुई है. इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने नायर परिवार के केरल में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क साधकर उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी दी. मामले की जांच जारी है.