* अ. नगर निवासी भाविक आ रहे थे माहुर दर्शन हेतु
यवतमाल/दि.9– समिपस्थ पुसद के पास स्थित सत्तरमाल घाट में एक यात्री वाहन के साथ हुए भीषण हादसे में वाहन में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं अन्य 8 यात्री गंभीर रुप से घायल हुई. पता चला है कि, वे सभी लोग अहमदनगर जिले के निवासी है, जो रेणुका माता के दर्शन हेतु 10 एकड वाहन में सवार होकर माहुर की ओर जा रहे थे. लेकिन घाट से गुजरते समय वाहन चालक को नींद की झपकी आ जाने के चलते यह वाहन सडक किनारे स्थित पेड से जाकर टकरा गया. यह हादसा सोमवार 7 अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे के आसपास घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त मनीषा बबन गुलदगड (50) व बबन किसन गुलदगड (55, राहुरी, तह. जि. अ. नगर) के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में वाहन चालक मुकूंद दत्तात्रय लांडे (49, सुडकेमला, तह. जि. अ.नगर) सहित मयूर सुरेश रोकोले (25), सागर शालाहारी सरोदे (25), किरण भैरव बोरुडे (30), सारिका गोरख सुडके (40), मंदा बाबू गडकल (50), सार्थक संतोष बोरुडे (13) व संतोष लक्ष्मण बोरुडे (40, सभी राहुरी, तह. जि. अ. नगर निवासी) घायल हुए है.
यह हादसा इतना भीषण था कि, भाविक श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा वाहन पेड से टकराने के बाद पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु वाशिम के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक दम्पति के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. जिसके साथ ही वाहन चालक मुकूंद लांडे के खिलाफ खंडाला पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.